गोंदिया : महाराष्ट्र राज्य आंगनवाड़ी बालवाड़ी कर्मचारी यूनियन आयटक व हिंद मजदूर सभा के आव्हान पर आंगनवाड़ी बालवाड़ी कर्मचारियों द्वारा 20 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की गई है. आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका, मिनी आंगनवाड़ी कर्मचारियों के मानधन में वृद्धि करने, नियमित पेंशन लागू करने, बकाया राशि तुरंत जमा करने, मराठी में पोषण आहार टैकर शुरू कर नए मोबाइल देने, आंगनवाड़ी कर्मचारियों को शासकीय कर्मचारी का दर्जा देने आदि मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू किया गया है.
इस दौरान प्रथम दिन मोर्चा निकाल कर जिप कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया गया. इसी क्रम में जिले की सभी तहसील कार्यालय में बाल विकास प्रकल्प अधिकारी के कार्यालय के सामने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हड़ताल पर बैठ गए. आयटक राज्य उपाध्यक्ष हौसलाल रहांगडाले, आग्रकला डोंगरे, जीवनकला वैद्य, ज्योति डोंगरे, प्रणीता रंगारी, सरिता मांडवकर, उर्मिला खोब्रागडे, मंगला शहारे, वीणा गौतम, राजलक्ष्मी हरिणखेडे, ज्योति लिल्हारे, सुनिता मलगाम, बिस्जूला तिडके, अर्चना मेश्राम, लालेश्वरी शरणागत, अनिता शिवनकर, पंचशिला शहारे, कांचन शहरे, पुष्पा भगत, अंजना ठाकरे, दुर्गा संतापे ने इस दौरान विचार व्यक्त किए.
आंगनवाडी कर्मचारीयों का हडताल 5 दिन से शुरू
RELATED ARTICLES