Saturday, September 21, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedआंबाटोली के आशियाने ध्वस्त

आंबाटोली के आशियाने ध्वस्त

मास्टर प्लान : रेलवे ने पहले ही दे दिया था नोटिस
गोंदिया : शहर के पश्चिमी दिशा में उत्तरी छोर पर रेलवे की सीमा से सटे आंबाटोली में बने कई मकान और दुकानों को 2 फरवरी को जमीदोज कर दिया गया. यह कार्रवाई रेलवे की मास्टर प्लानिंग के तहत की गई.
रेलवे दो ट्रैक के अलावा तीसरी और चौथी लाइन बिछाने का कार्य कर रहा है. इसमें आने वाली अडचनों को दूर करने रेल्वे ने कई जगहों की खरीदी की है. वहीं शहर क्षेत्र में नगर परिषद के माध्यम से भी जगह ले रही है. शहर के सिंगलटोली परिसर में उत्तरी दिशा स्थित डाउन लाइन के नगर परिषद भाग पर करीब 20-25 कच्चे-पक्के मकान और दुकानों अनेक वर्षो से थी. इन मकान और दुकानों को हटाने के लिए रेलवे ने नगर परिषद के माध्यम से इन लोगों को जगह खाली करने का नोटिस भेजा था. इस नोटिस के बाद यहां रह रहे लोगो ने जनप्रतिनिधियों के चक्कर भी काटे लेकिन वे रेलवे की प्लानिंग के आगे विफल रहे. रेलवे ने नोटिस के बाद कडे पुलिस बंदोबस्त के बीच बुलडोजर, क्रेन, ट्रैक्टर लगाकर इन आशियानों को तोडकर जमींदोज कर दिया. जानकारी है कि रेलवे तीसरी लाइन के साथ सेफ्टी दीवार भी बना रही है. जिनके आशियाने टूट गए है, वे अब किराये के मकानों को सहारा लेकर बिखरा सामान इकट्ठा कर रहे है. उन्हें उम्मीद है कि जनप्रतिनिधियों के माध्यम से जगह उपलब्ध कराकर आवास योजना का लाभ दिलाया जाएगा. अब देखना ये होगा कि इस पहल के लिए कौन मदद के लिए आगे आता है.

रवि ठकरानी ( प्रधान संपादक)
93593 28219

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments