रापेवाडा में आमदार चषक के उदघाटन समारोह के निमित्त विधायक विनोद अग्रवाल ने किया ऐलान
गोंदिया : गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रापेवाडा में केवलराम सामाजिक बहुद्द्देशीय संस्था द्वारा आमदार चषक के टूर पर रात्रीकालीन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर उद्घाटक के रूप में विधायक विनोद अग्रवाल आमंत्रित थे. उन्होंने मैदान पर विराजमान शक्ती के और भक्ती के देवता हनुमानजी के चरणों में वंदन किया. साथ ही चुटिया में एक बालिका और रापेवाडा में माजी सैनिक चिंतामन रहांगडाले की दुर्घटना में आकस्मिक मौत हो गई उनके दिवंगत आत्मा को शांती हेतु शोक संवेदना भी व्यक्त की और उनके परिजनों को घर जाकर भी भेट दी.
क्रिकेट मैच के उद्घाटन की प्रस्तावना और मंच संचालन चुटिया के उपसरपंच तथा जनता की पार्टी (चाबी संघटन के युवा मोर्चा विधानसभा अध्यक्ष अजित टेंभरे ने की. इस अवसर पर बड़ी संख्या में खिलाडी मौजूद थे.उपस्थित पदाधिकारीयो ने और अतिथियों ने खिलाडियों का हौसला बढाया. कार्यक्रम में विधायक विनोद अग्रवाल ने उद्घाटक के रूप में युवाओ को मार्गदर्शन करते हुए कहा की, पुरे उत्साह के साथ इस खेल को खेलना चाहिए. साथ ही आनेवाले वर्ष में बड़े स्तर पर इस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा जिसका नाम MLAPL ऐसा रखा जायेगा और क्षेत्र के ऐसे १० गाँव जहा क्रीडागण के लिए जगह उपलब्ध है वहा क्रीडागण बनाने के लिए प्रयास किये जाएंगे. खेल के माध्यम से अपनी प्रतिभाओ को तरासने का मौका मिलता है और बड़े स्तर पर हो रहे रणजी, आईपीएल, वनडे, टी ट्वेंटी, टेस्ट जैसे खेलो में खिलाडियो को मौका मिलता है. साथ ही विधायक विनोद अग्रवाल ने कहा की खेल को देखनेवालो और खेलनेवालो के लिए बड़ी फायदे की बात है जैसे की खेलनेवाले के स्वास्थ्य में और एकाग्रता में वृद्धी होती है साथ ही उसी प्रकार देखनेवाले की एकाग्रता इसमें बढ़ती है और इस प्रकार के खेलो का आयोजन होना चाहिए जिसके लिए मेरा सदैव प्रोत्साहन युवाओ को रहा है और मै सदैव युवाओ को इसके लिए मदद करता हूँ. इतना अच्छा आयोजन किया उसके लिए सभी का आभार व्यक्त करता हूँ ऐसा कहकर विधायक विनोद अग्रवाल ने मार्गदर्शन किया और सभी का शुक्रिया अदा किया. इस अवसर पर विधायक विनोद अग्रवाल, अशोक गप्पू गुप्ता,मोहन गौतम, ओम कटरे, दुर्गाप्रसाद ठाकरे, पप्पू पटले, सरपंच विद्याताई ठाकुर, सुधीर चंद्रिकापुरे, कमलेश सोनवाने, अजित टेंभरे, नेहालचंद पारधी, मडावी सर, ठाकुर सर, अजय रहांगडाले, विजय रहांगडाले, मुनेश्वरीबाई येड़े, सोमेश्वरीबाई भगत, उषाबाई चौहान, हटवार सर, रमेश गौतम, होमेंद्र ठाकुर, कपिल राने, तानुभाऊ ठाकरे, संजय वैद्य, आलोक लांजेवार, गुलशन सुलाखे, विक्की रहांगडाले, मनीष वैष्णव, इत्यादी कार्यकर्त्ता तथा खिलाडी और दर्शक बड़ी संख्या में इस अवसर पर उपस्थित थे.
आनेवाले वर्ष में तालुकास्तर पर भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट का किया जायेगा आयोजन : विधायक विनोद अग्रवाल
RELATED ARTICLES