गोंदिया : आरपीएफ गोंदिया के प्रभारी निरीक्षक के निदेशानुसार गोंदिया आरपीएफ अन्य कार्यरत अधिकारी व स्टाफ गोंदिया स्टेशन परिसर व यात्री गाडियों में अवैध रूप से मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु विशेष निगरानी एवं चेकिंग करते हुए ‘ऑपेरशन नार्कोस’ चला रहे थे तब एक गुप्त सूचना के आधार पर जवानों द्वारा ट्रेन संख्या 12843 पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस के गोंदिया स्टेशन प्लेटफार्म संख्या-03 पर समय 14.39 बजे आगमन उपरांत गाडी का S-6 कोच चेक करते हुए बर्थ नंबर-58 के नीचे से एक लाल रंग का ट्रॉली बैग संदिग्ध व लावारिस हालत मे बरामद किया गया । उक्त बैग के बारे में कोच में बैठे यात्रियों से पूछताछ करने पर किसी भी यात्री द्वारा बैग के मालिक के बारे में कोई जानकारी नही दी गई । इसके पश्चात कार्यवाही करते हुए नियमानुसार उक्त बैग को खोलकर देखा गया व बारीकी से जाँच की गई तो उसमें खाकी रंग के नौ छोटे पैकेट पाए गए जिनमें नशीला पदार्थ गाँजा भरा हुआ था और ऊपर से खाकी रंग के टेप की मदद से लपेटा हुआ था । इसके पश्चात बरामद लावारिस ट्रॉली बैग को गाँजे के बंडलों सहित आरपीएफ कार्यालय गोंदिया लाया गया व उक्त अधिकारियों व गवाहों के समक्ष उसका वजन मापते हुए उसमे से नमूना (सैंपल) निकालकर बाकी बंडलों को राजपत्रित अधिकारी माननीय अपर तहसीलदार गोंदिया श्री प्रकाश तिवारी के समक्ष सील किया गया । नियमों का पालन करते हुए बैग व बंडलों को कानूनी कार्यवाही हेतु दस्तावेजों सहित जीआरपी गोंदिया को सुपुर्द किया गया जहाँ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसकी जॉंच शुरू कर दी गई है । बरामद किये गए गाँजे का वजन लगभग 10 किलो है जिसकी कीमत लाखों में है । ज्ञातव्य है कि विगत 01 मई 2023 को भी गोंदिया आरपीएफ के प्रभारी वी.के.तिवारी के नेतृत्व में लगभग साढ़े सात किलो गाँजा पुरी सूरत साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस से बरामद किया गया था । उक्त कार्यवाही गोंदिया आरपीएफ के प्रभारी द्वारा वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त पंकज चुघ के निर्देशानुसार नियमित अभियान चलाकर की जा रही है । इस कार्यवाही में आरपीएफ गोंदिया के प्रभारी निरीक्षक के अतिरिक्त उप निरीक्षक सी.के.पी.टेम्भूर्णिकर, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र रायकवार की विशेष भूमिका रही I
आरपीएफ गोंदिया ने गुप्त सूचना के आधार पर पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस से बरामद किया लाखों रुपये का लावारिस गाँजा
RELATED ARTICLES