गोंदिया-गोरेगांव मार्ग की घटना : जनहानि नहीं
गोंदिया. कांग्रेस कमेटी की बैठक के लिए गोंदिया आ रहे नागपुर और भंडारा के कांग्रेस पार्टी पदाधिकारियों की कार जंगली सूअर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घटना 28 अगस्त को शाम करीब 5.30 बजे गोंदिया-गोरेगांव मार्ग पर डिमरटोली/मिलटोली परिसर में हुई. सौभाग्य से कार के सभी छह एयरबैग खुल गए और कार में सवार सभी लोग बच गए.
सोमवार, 28 अगस्त को गोंदिया के शहीद भोला भवन में कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई थी. इस बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष नाना गावंडे, प्रदेश सचिव राजा तिड़के, प्रदेश महासचिव जिया पटेल, प्रदेश प्रतिनिधि राजू पालीवाल और बाल कुलकर्णी कार क्र. एमएच 40 – सीपी 7120 से गोंदिया आ रहे थे. इसी दौरान मिलटोली परिसर में कार के सामने अचानक जंगली सूअर आ गई और कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कार के एयर बैग खुलने से कार में सवार किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई. इस बीच बताया जा रहा है कि सभी पदाधिकारी गोंदिया में हुई बैठक में शामिल हुए हैं.
कांग्रेस पदाधिकारियों की कार दुर्घटनाग्रस्त
RELATED ARTICLES