गोंदिया. देवरी तहसील के ग्राम पंचायत गोटाबोडी अंतर्गत आवरीटोला में 25 जुलाई की सुबह एक किसान द्वारा खेत में पेड़ से लटककर आत्महत्या की है. किसान का नाम श्रीकृष्ण जगन भोयर (36) बताया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार श्रीकृष्ण भोयर सुबह 8 बजे खेत में यह कहकर गया था कि वह खेत में रोपाई का काम करने जा रहा हैं. वह मजदूरों के साथ खेती का काम कर रहा था. इसी बीच उसने पानी का इंजन बंद करके आता हु ऐसे मजदूरों को बताया. आधे घंटे बाद जब वह नहीं लौटा तो मजदूर और उसके चचेरे भाई ने उसकी तलाश शुरू की. इसी बीच वह खेत के नाले के पास अंजना के पेड़ पर नायलॉन की रस्सी से लटका हुआ मिला. मजदूरों ने उसे नीचे उतारकर इलाज के लिए ग्रामीण अस्पताल देवरी लाया. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. देवरी पुलिस ने मामला दर्ज किया है. जांच हवलदार ग्यानीराम करंजेकर कर रहे हैं.
किसान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
RELATED ARTICLES