परीक्षा के दिन रिजल्ट : 15 अगस्त तक नियुक्ति पत्र जारी कर दिया जाएगा
गोंदिया. कोतवाल भर्ती परीक्षा रद्द होने के बाद 13 अगस्त को दोबारा परीक्षा आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा सरस्वती विद्यालय में सीसीटीवी की निगरानी में आयोजित की जाएगी. उपविभागीय अधिकारी वरुणकुमार शहारे ने जानकारी दी है कि प्रशासनिक किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए तैयार रहेगा.
इससे पहले परीक्षा 30 जुलाई को आयोजित की गई थी. इसमें कई अनियमितताएं थीं. नकल का मामला भी चर्चित रहा. आखिरकार परीक्षा रद्द कर दी गई. लेकिन अभी तक ऐसा कोई पत्र जारी नहीं हुआ है कि यह परीक्षा रद्द कर दी गई है. आखिर यह परीक्षा रद्द क्यों की गई? जिस कारण से परीक्षा रद्द की गई क्या उसकी कोई जांच हुई? ये सवाल अभी भी बने हुए हैं. इस बीच 13 अगस्त को परीक्षा का आयोजन किया गया है. इस परीक्षा में स्कूल के शिक्षक परीक्षा कक्ष में रहेंगे. इसकी निगरानी राजस्व विभाग के कर्मचारी करेंगे. जिसमें जिलाधीश कार्यालय से इंस्पेक्टर होंगे. परीक्षा का समय 11:30 बजे होगा और 11:00 बजे तक परिक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा. इस संबंध में बेहतर सुरक्षा के लिए परीक्षा केंद्र पर अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे. परीक्षा पूरी पारदर्शिता से कराई जाएगी. परीक्षा का परिणाम परीक्षा समाप्त होने के बाद उसी दिन घोषित कर दिया जाएगा. योग्य परिक्षार्थियों को 15 अगस्त तक नियुक्ति पत्र दे दिया जाएगा. यदि कोई अनुरोध करता है तो परीक्षा का सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है. उपविभागीय अधिकारी वरुणकुमार शहारे ने बताया कि भविष्य में पुलिस पाटिल परीक्षा भी सरस्वती विद्यालय में आयोजित की जाएंगी.
कोतवाल भर्ती की पुनर्परीक्षा 13 अगस्त को
RELATED ARTICLES