गोंदिया। जिले में अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करने और अवैध कारोबारों को नष्ट करने के साथ ही मोहाफूल हाथ भट्ठा शराब के निर्माण और बिक्री और परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश पुलिस अधीक्षक गोंदिया द्वारा सभी थानों को व पुलिस पथक को दिया गया है। इसी निर्देश पर स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक दिनेश लबडे के निर्देशन में दिनांक 26/12/2022 को पुलिस अधीक्षक, गोंदिया, निखिल पिंगले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, गोंदिया, कैंप देवरी अशोक बनकर द्वारा दिये गये आदेशानुसार मौजा-तुमखेड़ा में अवैध रूप से शराब का परिवहन करने पर छापेमारी हुई.
इस कार्रवाई के दौरान दरम्यान बनगांव निवासी अतुल नागभिड़े को अपने मोपेड वाहन से शराब का परिवहन करते पाए जाने पर मोपेड वाहन किंमत 70 हजार रुपये व देशी व विदेशी दारू किमत 10 हजार 220 रुपये ऐसे कुल 80 हजार 220 रुपये का माल जब्त किया गया।
आरोपी अतुल तुकाराम नागभीड़े उम्र 25 वर्ष बनगांव निवासी पर धारा 65(ई), 77(ए), महाराष्ट्र शराब अधिनियम, धारा 184 मोवाका के तहत थाना गोंदिया ग्रामीण में दर्ज किया गया है.
साथ ही दिनांक 27/12/2022 को गंगाझरी थाना क्षेत्र के मौजा-बोरा नाला क्षेत्र में छापामारी की गई तो वहां नामे शिशुपाल कुतरे हाथभट्टी से मोहफूल शराब निकालते पाए गया। उसके कब्जे से 20 लीटर मोहफुल हाथभट्टी शराब, 350 किलोग्राम सडवा मोहाफुल केमिकल और सामग्री कुल 37,500/- रुपये मूल्य की सामग्री जब्त की गई और मोहाफुल केमिकल और हाथभट्टी सामग्री को नष्ट कर दिया गया।
आरोपी का नाम- शिशुपाल कांताचरण कुत्रे उम्र 52 वर्ष निवासी बोरा के खिलाफ महाराष्ट्र शराब निषेध अधिनियम की धारा 65(बी),(सी),(डी),(ई),(एफ) के तहत गंगाझरी थाने में मामला दर्ज किया गया।
उक्त कार्रवाई स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक श्री दिनेश लबड़े के मार्गदर्शन में वरिष्ठों के निर्देश एवं आदेशानुसार हव. सोमेंद्रसिंह तुरकर, इंद्रजीत बिसेन, चेतन पटले, पुसि अजय राहंगडाले ने की।