गोंदिया स्टेशन सलाहकार समिति का रेल प्रबंधक को ज्ञापन
गोंदिया : इतवारी-बालाघाट, बालाघाट-इतवारी मेमो ट्रेन बंद करें व गोंदिया-इतवारी, इतवारी-गोंदिया मेमो ट्रेन अपने पुराने समय पर चलाने की मांग पूर्व दपूम रेल्वे गोंदिया स्टेशन सलाहकार समिति ने मंडल रेल प्रबंधक, नागपूर को ज्ञापन सौंप कर की है.
मेमो लोकल ट्रेन पिछले काफी समय से डोंगरगढ से गोंदिया आती है और गोंदिया से इतवारी तक चलती है. यह ट्रेन सुबह 6.45 बजे गोंदिया से छुटती थी और सुबह 9.15 बजे इतवारी पहुंचती थी. इतवारी से सुबह 10.45 को गोंदिया के लिए रवाना होती थी और 2.05 बजे गोंदिया पहुंचती थी. दूसरी बार गोंदिया से यह ट्रेन दोपहर 3.10 को इतवारी के लिए रवाना होती थी और शाम को इतवारी से यह ट्रेन गोंदिया के लिए छुटती थी. इस ट्रेन को बालाघाट जाना जरूरी नहीं है. क्योंकि बालाघाट जाने के लिए बहुत सारी ट्रेन समय समय पर चलती है. यह ट्रेन बालाघाट जाने से रोज 2-3 घंटे लेट होने के कारण यात्रियों को इतवारी पहुंचने में रात हो जाती है. जिससे यात्रियों को काफी असुविधा व परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसलिए इतवारी-बालाघाट, बालाघाट-इतवारी मेमो ट्रेन बंद करें व गोंदिया-इतवारी, इतवारी-गोंदिया मेमो ट्रेन अपने पुराने समय पर चलाने की मांग पूर्व दपूम रेल्वे गोंदिया स्टेशन सलाहकार समिति के भेरूमल गोपलानी, जसपालसिंह चावला, लक्ष्मणदास लधानी ने की हैं.
गोंदिया-इतवारी मेमो ट्रेन पुराने समय पर शुरू करें
RELATED ARTICLES