राज्य स्तरीय स्कूल तलवारबाजी में विभाग का दबदबा
गोंदिया. क्रीड़ा व युवा सेवा संचालनालय के अंतर्गत जिला क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय व जिला क्रीड़ा परिषद गोंदिया के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय स्कूल तलवारबाजी (14 व 17 वर्ष लड़के व लड़कियां) क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन 1 से 4 नवंबर तक यहां के जिला क्रीड़ा परिसर में किया गया था. जिसमें 14 और 17 वर्ष के लड़के और लड़कियों के बीच तलवारबाजी खेल प्रतियोगिता में छत्रपति संभाजीनगर विभाग प्रथम रहा.
गोंदिया में आयोजित इस प्रतियोगिता में राज्य के सभी जिलों की टीमों ने भाग लिया था. इसमें 14 वर्ष लड़के- फाइल व्यक्तिगत- अर्जुन सोनवने संभाजीनगर, ईपी व्यक्तिगत- प्रथमेश कस्तूरे, सेबर व्यक्तिगत- वेदराज कुंकले. 14 वर्ष लड़के – फाइल टीम प्रथम – छत्रपति संभाजीनगर विभाग, द्वितीय टीम – मुंबई विभाग, तृतीय टीम – पुणे विभाग व अमरावती विभाग. ईपी टीम प्रथम- पुणे विभाग, द्वितीय – छत्रपति संभाजीनगर विभाग, तृतीय- लातूर विभाग व अमरावती. सेबर टीम प्रथम- पुणे विभाग, द्वितीय- छत्रपति संभाजीनगर विभाग, तृतीय टीम- मुंबई विभाग, तृतीय टीम- नागपुर विभाग और 14 वर्ष की लड़कियां- फाइल व्यक्तिगत- जिजाऊ पाटिल, ईपी व्यक्तिगत – जानवी जाधव, सेबर व्यक्तिगत – तनुजा लहाने. 14 वर्ष की लड़कियां- फाइल टीम प्रथम- छत्रपति संभाजीनगर विभाग, द्वितीय टीम- पुणे विभाग, तृतीय टीम- नागपुर विभाग, तृतीय टीम- नासिक विभाग. ईपी टीम प्रथम- लातूर विभाग, द्वितीय- पुणे विभाग, तृतीय- छत्रपति संभाजीनगर विभाग, तृतीय- अमरावती. सेबर टीम प्रथम- लातूर विभाग, द्वितीय- कोल्हापुर विभाग, तृतीय टीम- पुणे विभाग, तृतीय टीम- नागपुर विभाग और 17 वर्ष के लड़के- फाइल व्यक्तिगत- वेदांत मुंडे, ईपी व्यक्तिगत- अर्थव खोत, सेबर व्यक्तिगत- शौर्य बांते. 17 वर्ष लड़के- फाइल टीम प्रथम- छत्रपति संभाजीनगर विभाग, द्वितीय टीम- नागपुर विभाग, तृतीय टीम- लातूर विभाग, तृतीय टीम- पुणे विभाग. ईपी टीम प्रथम- लातूर विभाग, द्वितीय- अमरावती, तृतीय- कोल्हापुर, तृतीय- नागपुर विभाग, सेबर टीम प्रथम- नागपुर विभाग, द्वितीय- लातूर, तृतीय टीम- कोल्हापुर, तृतीय टीम- छत्रपति संभाजीनगर विभाग. 17 वर्ष की लड़कियां- फ़ाइल व्यक्तिगत- आर्या पोल, ईपी व्यक्तिगत- प्राजक्ता पवार, सेबर व्यक्तिगत- प्रेरणा जाधव. 17 वर्ष की लड़कियां – फाइल टीम प्रथम – कोल्हापुर विभाग, द्वितीय टीम – मुंबई विभाग, तृतीय टीम – नागपुर विभाग, तृतीय टीम – लातूर विभाग. ईपी टीम प्रथम- लातूर विभाग, द्वितीय- कोल्हापुर विभाग, तृतीय- अमरावती विभाग, तृतीय- मुंबई विभाग. सेबर टीम प्रथम – छत्रपति संभाजीनगर विभाग, द्वितीय – नागपुर विभाग, तृतीय टीम- मुंबई विभाग, तृतीय टीम- कोल्हापुर विभाग ने अपने नाम किया. चार दिवसीय खेल प्रतियोगिता की विजेता टीमों को जिला क्रीड़ा अधिकारी चारुदत्त नाकट व उपस्थित गणमान्य अतिथियों द्वारा ट्राफियां वितरित की गईं और खिलाड़ियों को बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.
गोंदिया के मैदान पर छ. संभाजीनगर का डंका
RELATED ARTICLES