Tuesday, October 15, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedगोंदिया जिला व्यापारी फेडरेशन की ओर से दीपावली स्नेह मिलन समारोह संपन्न

गोंदिया जिला व्यापारी फेडरेशन की ओर से दीपावली स्नेह मिलन समारोह संपन्न

गोंदिया : गोंदिया जिला व्यापारी फेडरेशन गोंदिया की ओर से दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन स्वागत लॉन, गणेश नगर, गोंदिया में किया गया। व्यापारी फेडरेशन द्वारा आयोजित स्नेह मिलन समारोह पूर्व विधायक श्री राजेंद्र जैन, ज़िलाधिकारी श्री चिन्मय गोतमारे, पुलिस अधिक्षक श्री निखिल पिंगळे, मध्यप्रदेश की प्रमुख नेता हिनाताई कावरे, विधायक श्री मनोहर चंद्रिकापुरे, ज़िला परिषद अध्यक्ष श्री पंकज राहंगड़ाले, श्री रमेश कुथे, FAM अध्यक्ष श्री जितेंद्र शाह मुंबई, श्रीमती शुभांगी मेंढे ईनकी प्रमुख उपस्थिती में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री राजेंद्र जैन ने सभी को दीपावली कि शुभकामनाए दी व आगे कहा कि सांसद श्री प्रफुल पटेल जी के प्रयासों से बिरसी हवाई अड्डे से १ दिसंबर से नियमित विमान सेवा सुरु होंगी उससे निश्चित ही व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। कार्यक्रम की गरिमा इसलिये हैं कि सभी ने व्यापार को बढ़ावा देने, व्यापारीओं की समस्याओं को सुलझाने में मदत करनें कि बात इस व्यापारी फेडरेशन के मंच से कहीं। ऐसे कार्यक्रम से आपसी प्रेम और भाईचारा बढ़ता है। स्नेह मिलन समारोह से सामाजिक समरसता बढ़ती है ओर हमें एक-दूसरे की मदद की प्रेरणा मिलती है, व्यापारी एकता का सही परिचय ईस सम्मेलन में नजर आ रहा है, चांवल उद्योग की समस्याओं पर गौर कर उस बाबत सरकार को अवगत कराया जाएगा ताकि चावंल उद्योग सुचारू रूप से चले, धान उत्पादक किसानों के विषय पर भी चर्चा हुई व बोनस त्वरीत धान ख़रीदी केंद्र शुरू करने बाबत भी सभी प्रयास करेंगे यह आश्वासन दिया गया l

कार्यक्रम में CAMIT के अध्यक्ष डॉ.दिपेन अग्रवाल, डायरेक्टर प्रितेश शाह, मेटा के सुमित धानोरे, गोंदिया जिला व्यापारी के फेडरेशन के अध्यक्ष किरण मुंदड़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लक्ष्मीचंद रोचवानी, महासचिव अपूर्व अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शंकर अग्रवाल, सरंक्षक राजेंद्र बग्गा, सतीश कुंदनानी, अशोक जैन, राजकुमार तिवारी, बलराज कुंगवानी, राइस मिलर्स असोसिएशन के अध्य्क्ष अशोक अग्रवाल, मार्गदर्शक दिनेश जयपुरिया, सहसचिव माधवदास खटवानी, सहीत प्रमुख मान्यवर व व्यापारी मंडल के कार्यकारीणी सदस्य उपस्थित थे l इस अवसर पर प्रसिद्ध निर्यातक अनूप गोयल को व्यापार भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया एवं प्रताप रोचवानी, जयन्त जसानी, रघुवीर सिंग भाटिया, मुन्नालाल यादव, ट्रैफिक पुलिस निरीक्षक किशोर पर्वते सहीत विभिन्न क्षेत्रो मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले महानुभावों का सत्कार कर सम्मानित किया गया। मंच का शानदार संचालन अपूर्व अग्रवाल ने किया l

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments