आम नागरिकों की सतर्कता से फायर ब्रिगेड बुलाकर आग पर किया नियंत्रण…
गोंदिया। आज रविवार को गोंदिया शहर का पूरा मार्केट परिसर बंद रहता है। बाज़ार में सन्नाटा पसरा रहता है। ऐसे में बड़ी अनहोनी होने पर उसे नियंत्रित कर पाना कठिन है। परंतु आज रविवार की रात्रि 8.30 बजे के दौरान लाहा लाइन स्थित हरिओम होजियरी नामक एक कपड़ा दुकान में आग लग गई। कुछ लोगो ने आग का धुंवा निकलते देख हो-हल्ला किया। फायर ब्रिगेड को सूचित करने पर जल्द ही फायर ब्रिगेड के आने पर आग को काबू में किया गया।
ये आग इतनी जबर्दस्त थी कि आग की लपटें शटर के बाहर से ऊपर को उठ रही थीं। सारा सामान खाक हो गया। ये आग उस जगह लगी है जहाँ कतारबद्ध कपड़ा दुकान है। वक्त पर फायर ब्रिगेड नहीं आती तो लाईन से सारी दुकानें आग की लपटें दिखाई देती। पर रविवार को भी फायर ब्रिगेड एवं आम नागरिकों की सूझबूझ से इंसानियत का परिचय दिया गया।