प्रतिनिधि। 18 जनवरी
गोंदिया। विगत 11 जनवरी 2023 को ट्रेन क्र 20917 हमसफ़र एक्सप्रेस ट्रेन जब गोंदिया रेलवे स्टेशन आने के पूर्व आउटर पर से सुबह 5 बजे से सवा पांच बजे के दौरान धीमी गति पर ट्रैन चल रही थी, तब ट्रैन के एसी कोच में यात्रा कर रहे नेहील प्रदीप मालवीय की माताजी के पास रखे लेडीज पर्स, जिसमें 51 हजार रुपये मूल्य के दो स्मार्ट फोन, 2 हजार नकद सहित अन्य सामान किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चुपचाप चुरा लिया गया था और वह ट्रैन से नीचे उतर गया था।
इस मामले पर यात्री नेहील मालवीय ने गोंदिया रेलवे पुलिस स्टेशन पर चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। जीआरपी पुलिस ने इस मामले पर आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया था।
इस मामले में चोर की गिरफ्तारी हेतु पोस्ट प्रभारी गोंदिया वी.के.तिवारी को निर्देशित किया गया था । जाँच के क्रम में उपरोक्त चोर को पकड़ने हेतु रेसुब गोंदिया पोस्ट प्रभारी द्वारा एक संयुक्त टीम गठित की गई। जिसमें रेसुब पोस्ट गोंदिया एवं टास्क टीम नागपुर के अफसर व जवानों को सम्मिलित किया गया तथा स्वयं उसका नेतृत्व करते हुए घटनास्थल व उसके आसपास नियमित रूप से एम्बुश वाच हेतु उक्त बल सदस्य तैनात किये गए व सूचनातंत्र सक्रिय किया गया ।
इसी क्रम में दिनांक 17/18 जनवरी की रात्रि जय प्रवीण भालाधरे उर्फ दद्दू प्रवीण भालाधरे, उम्र 24 वर्ष, निवासी-सिंगलटोली अम्बेडकर वार्ड नंबर-14, थाना-गोंदिया सिटी, जिला-गोंदिया महाराष्ट्र नाम के एक कुख्यात चोर को यात्री के चुराए हुए उपरोक्त सामान को बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया और आगे की कार्यवाही हेतु GRP गोंदिया को सुपुर्द किया गया । GRP गोंदिया द्वारा उक्त आरोपी को पूर्व में दर्ज अपराध क्रमांक-07/23, धारा 379 IPC में संलग्न करते हुए आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गई है ।