Wednesday, September 18, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedगोदाम से 1000 मीटर इंडोर केबल चोरी करने वाले 5 आरोपियों को...

गोदाम से 1000 मीटर इंडोर केबल चोरी करने वाले 5 आरोपियों को रेलवे सुरक्षा बल ने किया गिरफ़्तार

गोंंदिया : रेलवे के SSE/S&T/परियोजना/निर्माण विभाग गोंदिया के स्टोर के गोदाम में रखे 02 ड्रमों से 40 कोर इंडोर केबल लंबाई लगभग 1000 मीटर वायर (जिसकी कुल अनुमानित कीमत 67599/-) किसी अज्ञात द्वारा गोदाम में घुसकर मध्यरात्रि में चोरी किया गया है। रेसुब पोस्ट गोंदिया में धारा 3(a) RP(UP) एक्ट के तहत दिनांक-17.03.24 को दर्ज अपराध दर्ज किया गया। दीप चन्द्र आर्य, मंडल सुरक्षा आयुक्त/रे.सु.ब. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर द्वारा घटनास्थल का मुआयना करते हुए विशेष टीम का गठन कर उक्त घटना में संलिप्तर आरोपियों की गिरफ्तारी एवं चोरी माल की बरामदगी हेतू टीम गठित की गई। दिनांक 21.03.24 को 01 मुख्यय आरोपी साथ में 03 नाबालिगों व 01 रिसीवर सहित कुल 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरित रेल संपत्ति (केबल को जलाकर उसमें से निकाले हुए 40 किलो तांबे) एवं चोरी में प्रयुक्त एक एक्टिव स्कूटी बरामद की गई । पूछताछ में उक्त आरोपियों ने अपना नाम व पता- (1) अतुल बोहरे, उम्र 17 वर्ष, पिता-संतोष बोहरे निवासी-जितेश चौक, छोटा गोंदिया, थाना-गोंदिया सिटी, जिला-गोंदिया, महाराष्ट्र। (2) निखिल ऊके उर्फ विक्की, उम्र 15 वर्ष, पिता-रंजीत ऊके, निवासी-गोविंदपुर, कव्वाली मैदान, थाना-गोंदिया सिटी, जिला-गोंदिया, महाराष्ट्र (3) लक्की चिंचखेड़े, उम्र 16 वर्ष, पिता- स्वर्गीय सचिन चिंचखेड़े, निवासी-शास्त्री वार्ड, पंचायत समिति कालोनी, मजदूर भवन के पास, थाना-गोंदिया सिटी, जिला-गोंदिया, महाराष्ट्र (4) साहिल मोरे, उम्र-23 वर्ष, पिता-अजय मोरे, निवासी संजय नगर गोविंदपुर, जोगलेकर वार्ड, थाना-गोंदिया सिटी, जिला-गोंदिया, महाराष्ट्र (5) रिसीवर विनोद डोंगरे, उम्र-49 वर्ष, पिता-केशवराव जी डोंगरे, निवासी कबाड़ दुकान, अदासी बस स्टैंड, थाना-गोंदिया ग्रामीण, जिला-गोंदिया, महाराष्ट्र आरोपियों के कथनानुसार गोदाम की दीवार के बगल में लगे पीपल के पेड़ की मदद से दीवार फांदकर रात्रि में गोदाम में घुसकर उक्त केबल की चोरी करना एवं केबल को 3 किलोमीटर दूर बाघ कालोनी में ले जाकर रात्रि में ही जलाकर उपरोक्त रिसीवर को बेचना स्वीीकारा ।

उक्त आरोपियों को रेलवे सुरक्षा बल सुरक्षा बल गोंदिया में दर्ज अपराध क्रमांक 01/2024 धारा 3 (a) RP (up) एक्ट दिनांक 17 3 2024 में संलग्न कर जांच में लिया गया।  उक्त कार्रवाई में निरीक्षक व्ही.के.तिवारी, अपराध गुप्तचर शाखा गोंदिया के निरीक्षक अनिल पाटील, उप.निरी.सी.के.पी.टेभुर्णीकर, साथ में स.उप.निरी.एस.एस. ढोके, आरक्षक नासिर खान एवं उप.निरी. के.के.दुबे, प्र.आ. राजेन्द्र रायकवार, आरक्षक विवेक कनोजिया, प्र.आ.एम.के.चौबे, आ. दिनेश शर्मा, आ. एल.एस.बघेल का कार्य सराहनीय रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments