गोंदिया. तिरोड़ा-तुमसर मार्ग पर बिरसी नाला के पास 22 जुलाई की रात करीब 9.30 बजे एक इंडिका कार में आग लग गई. इसी दौरान पीछे से आ रहे बाइक चालक की सतर्कता से कार में सवार लोग बाल-बाल बच गए.
काचेवानी निवासी संतोष पारधी, महेंद्र रहांगडाले के साथ रात करीब साढ़े नौ बजे वड़ेगांव से गांव लौट रहे थे. तभी बिरसी नाले के पास उनकी इंडिका कार क्र. एमएच 12 -एफएफ 0806 में नीचे से आग लग गई. जैसे ही बाइक सवार को इसका पता चला उसने आगे आकर उन्हें सचेत कर दिया. जिससे वे दोनों बच गए. कार पूरी तरह जलकर राख हो गई. कुछ देर बाद नगर पालिका की फायर ब्रिगेड ने कार पर काबू पाया. पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया था. अज्ञात बाइक सवार की सूझबूझ से दोनों की जान बच गई और एक बड़ा हादसा टल गया.
चलती कार में लगी आग, 2 लोग बालबाल बचे
RELATED ARTICLES