गोंदिया. घर के सामने खड़ी मोटरसाइकिल चुराने वाले चोर को पुलिस ने महज चार घंटे में पकड़ लिया. उसके पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की गयी है.
शहर के मनोहर चौक निवासी सतीश निर्मल शर्मा (36) की मोटरसाइकिल क्र. एमएच 35- एके 6766 पंचशील चौक देवरी निवासी आरोपी राजेंद्रनाथ ठाकरे (25) ने उसके घर से चुरा ली. मोटरसाइकिल की कीमत 30,000 रु. होने के कारण सतीश शर्मा ने शहर थाने में शिकायत दर्ज कराई. इस मामले में पुलिस निरीक्षक चंद्रकांत सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा टीम ने संदेह के आधार पर राजेंद्रनाथ ठाकरे को गिरफ्तार किया. उसके पास से यह मोटरसाइकिल जब्त कर ली गई है और पूछताछ की जा रही है कि क्या उसने कोई अन्य वाहन भी चुराए हैं. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले, अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद झा, उपविभागीय पुलिस अधिकारी प्रमोद मडामे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक सूर्यवंशी के नेतृत्व में सहायक पुलिस निरीक्षक सोमनाथ कदम, हवलदार सुदेश टेंभरे, जागेश्वर उइके, निशिकांत लोंदासे, सतीश शेंडे, दीपक रहांगडाले, प्रमोद चव्हाण, सिपाही सुभाष सोनवाने, दिनेश बिसेन, मुकेश रावते, करण बारेवार, अशोक रहांगडाले ने की है.