भंडारा : शाॅपिंग काम्प्लेक्स में वेल्डिंग का काम करते समय चौथी मंजिल से गिरकर एक कामगार की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई। मृतक का नाम ग्राम सौंदड़ निवासी शैलेश रामकृष्ण कटकवार (32) बताया जा रहा है। यह दुर्घटना शुक्रवार,28 अप्रैल की सुबह 10 बजे मोदी पेट्रोलपंप के पास स्थित मोदी काम्प्लेक्स में घटी। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह इमारत दिनेश रामनिवास मोदी की होकर गत कुछ दिनों से यहां निर्माण कार्य चल रहा है। शुक्रवार की सुबह में मोदी काम्प्लेक्स की इमारत के चौथी मंजिल पर वेल्डिंग का काम शुरू था। यहां पर अनेक मजदूर कार्यरत है। शैलेश कटकवार यह चौथे माल पर वेल्डिंग का काम कर रहा था। दौरान अचानक संतुलन बिघड़ने से शैलेश यह चौथे माले से सीधे नीचे जमीन पर गिर पड़ा। उसके सिर पर गंभीर चोट लगने से वहां मौजूद अन्य मजदूरों ने उसे तुरंत उपजिला अस्पताल में भर्ती किया, जहां डाॅक्टरों ने प्राथमिक जांच कर शैलेश को मृत घोषित किया। इस मामले मेंं दिनेश बनसपाल की शिकायत पर साकोली पुलिस ने इमारत मालिक दिनेश मोदी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की है। दिनेश मोदी पर मामला दर्ज किया है।
चौथी मंजिल से गिरकर कामगार की मौत
RELATED ARTICLES