गोंदिया : खेतों में काम कर घर लौट रहे एक किसान पर जंगली सूअरों के झुंड ने हमला कर दिया. जिसमें कवलेवाड़ा निवासी कुंजीलल रहांगडाले (42) गंभीर रूप से घायल हो गया.
कवालेवाड़ा निवासी कुंजीलाल रहांगडाले अपने खेत में गया था. खेत का काम पूरा कर वह शाम 6 बजे के बीच घर आ रहा था. इसी दौरान रास्ते में 10 से 12 जंगली सूअरों ने उस पर हमला कर दिया. जिसमें वह घायल हो गया. उसके दोनों पैरों, दोनों हाथों और सिर में चोट लगने के कारण तिरोड़ा के ग्रामीण उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उस पर इलाज चल रहा है. वन विभाग के कर्मचारी शैलेश पारधी ने अस्पताल का दौरा कर पंचनामा किया. कुछ समय बाद कवलेवाड़ा जिप क्षेत्र के जिप सदस्य किरण पारधी ने अस्पताल में भेंट दी और सरकार से मांग की कि किसानों सहित उनके परिवारों का बीमा कराया जाए.