गोंदिया : तिरोड़ा पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले दो नाबालिगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 15 वाहन जब्त किए थे. उनमें से 10 मोटरसाइकिल उनके असली मालिकों को सुपुर्द की गई. मोटरसाइकिल के मालिक संजय उपराडे, शरद भौतिक, गौरव चौरसिया, प्रभु असाटी, विनोद वत्यानी, होमेश हलदिया, अरुण पालांदुरकर, लारेंद्र गेडाम, मनोज पारधी, शेखर इन्हें उनके वाहन सुपुर्द किया गए.
जब्त की गई 10 मोटरसाइकिलें मालिकों के सुपुर्द
RELATED ARTICLES