गोंदिया. आमगांव तहसील के धावडीटोला जंगल परिसर में चालु जुआ अड्डे पर स्थानीय अपराध शाखा ने छापा मारकर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया. इस कार्रवाई में 56 हजार 30 रु. का माल जब्त किया गया.
पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले, अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद झा ने स्थानीय अपराध शाखा को जिले के सभी पुलिस थानों की सीमा के भीतर अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. वरिष्ठों के निर्देश अनुसार स्थानीय अपराध शाखा की टीम द्वारा जिले में अवैध धंधों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जा रही है. इसी बीच मिली जानकारी के आधार पर स्थानीय अपराध शाखा ने धावडीटोला जंगल परिसर में चालु जुआ अड्डे पर छापा मरा. इस कार्रवाई में ताश पत्ति कीमत 30 रु., 19 हजार रु. नगद, 37 हजार रु. कीमत के 5 मोबाइल ऐसा कुल 56 हजार 30 रु. का माल जब्त किया. आरोपी खमारी निवासी प्रमोद चांदेकर (37), तिगांव निवासी वामन राऊत (46), श्रीनगर निवासी सुनील राऊत (35), सालेकसा निवासी सतिश येटरे (35), सुपलीपार निवासी धर्मेंद्र शिवनकर (32) व उमेश बोपचे (29) के खिलाफ आमगांव थाने में मामला दर्ज किया गया. यह कार्रवाई पुलिस निरीक्षक दिनेश लबडे के नेतृत्व में पुलिस उपनिरीक्षक महेश विघ्ने, हवलदार चेतन पटले, सोमेंद्र तुरकर, रियाज शेख, इंद्रजित बिसेन, दीक्षित दमाहे, धनंजय शेंडे, सिपाही संतोष केदाम ने की.
जुआ अड्डे पर छापा, 56 हजार का माल जब्त
RELATED ARTICLES