Thursday, December 5, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedटंकी फोडने को लेकरदो गुटों में झडप

टंकी फोडने को लेकरदो गुटों में झडप

गोंदिया : आमगांव पुलिस थानांतर्गत बनगांव में 11 फरवरी को दो पक्षों के बीच घर प लगी पानी की टंकी को फोडने को लेकर विवाद एवं मारपीट हुई। जिसमें दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को देख लेने की धमकी भी दी। दोनों ने ही एक-दूसरे के खिलाफ आमगांव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बनगांव निवासी फरियादी रघुवीर शालिकराम महोबिया (57) ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई कि 11 फरवरी को 9 बजे के दौरान उसने आरोपी की मां से कहा कि तुम्हारे बेटे ने मेरे घर पर लगी टंकी फोडकर नुकसान कर दिया है। जिस पर उसने अपने बेटे द्वारा टंकी फोडे जाने से इनकार कर दिया। इतने में ही आरोपी घर से बाहर आया एवं फरियादी के साथ गालीगलौज कर विवाद करने लगा। उसने फरियादी के सिर पर बांस की लकडी से प्रहार कर उसे जख्मी कर दिया तथा फरियादी एवं उसके किराएदार के साथ गालीगलौज कर आगे देख लेने की धमकी दी। फरियादी की शिकायत एवं मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने भादंवि की धारा 324, 427, 504, 506 के तहत मामला दर्ज किया है। इसी मामले में दूसरे पक्ष की ओर से भी 60 वर्षीय महिला फरियादी द्वारा पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। जिसमें कहा गया है कि आरोपी ने 11 फरवरी को सुबह 9 बजे के दौरान उसके घर आकर फरियादी से उसके बेटे द्वारा टंकी फोडे जाने की बात कहते हुए नुकसान भरपाई के रुपए देने के लिए कहा। फरियादी के इनकार पर आरोपी ने विवाद शुरू कर दिया। फरियादी के बेटे के साथ विवाद के दौरान जब वह मध्यस्थता करने गई तो उसपर लाठी से प्रहार कर जख्मी कर दिया। साथ ही उसके बेटे के साथ धक्कामुक्की कर गालीगलौज करते हुए देख लेने की धमकी दी।

रवि ठकरानी ( प्रधान संपादक)
93593 28219

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments