गोंदिया. तिरोड़ा तहसील के खेडेपार निवासी किसान छोटेलाल कटरे (62) अपने खेत से घर जा रहा था. इसी बीच एक टाटा एस (छोटा हाथी) वाहन क्र. एमएच 40 – एनओ 109 के चालक ने लापरवाही से अपना वाहन चलाया और वाहन को पीछे करते समय किसान को टक्कर मार दी. जिससे किसान की मौके पर ही मौत हो गई. फिर्यादी विजय छोटेलाल कटरे की शिकायत पर तिरोड़ा पुलिस ने मामला दर्ज किया है. जांच सहायक पुलिस निरीक्षक अभिजीत जोगदंड कर रहे हैं.
टाटा एस की टक्कर से किसान की मृत्यु
RELATED ARTICLES