1.15 लाख रु. का माल जब्त
गोंदिया. शहर के एक टीवी दुकान से टीवी चुराने वाले आरोपी को स्थानिय अपराध शाखा के टीम ने गिरफ्तार किया है. उसके पास से 8 टीवी ऐसा कुल 1 लाख 15 हजार रु. का माल जब्त किया गया है.
पांडे लेआउट अंगूर बगीचा निवासी फिर्यादी सचिन पांडे की शहर में टीवी की दुकान है. उनके दुकान से अज्ञात व्यक्ति ने 8 टीवी चुरा लिया था. जिसकी शिकायत शहर पुलिस थाने में की गई थी. गोंदिया पुलिस जिले में चोरी और चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अज्ञात चोर की तलाश कर रही थी. पुलिस को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर आरोपी हिवरा निवासी शिवप्रसाद पिसोडे (39) को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से रिएलमी कंपनी की 6 टीवी, टीसीएल कंपनी की 2 टीवी ऐसा कुल 1 लाख 15 हजार रु. का माल जब्त किया गया. आरोपी को माल सहित शहर पुलिस को सौंप दिया गया है.
टीवी चुराने वाला आरोपी पुलिस गिरफ्त में
RELATED ARTICLES