गोंदिया. आमगांव स्थित आंबेडकर चौक में बोरवेल खोदने वाले एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी. जिसमें शिवनटोला निवासी राजेंद्र पुरण रहिले (39) की मौत हो गई. यह घटना 1 जुलाई की शाम करीब 5.45 बजे की है. राजेंद्र रहिले गांव के ही अंकुश राखडे (28) के साथ बकरी लेने के लिए मोटरसाइकिल क्र.एमएच 40 – एएस 7627 से देवरी गया था. वहां से लौटते समय आमगांव के आंबेडकर चौक में ट्रक क्र.एमएच 40 – एन 3876 ने पीछे से टक्कर मार दी. जिसमें राजेंद्र रहिले गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए गोंदिया के मेडिकल कॉलेज में लाया गया. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिए. आमगांव पुलिस ने ट्रक चालक आखिल धुर्वे के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत
RELATED ARTICLES