ट्रक चालक मौके से फरार : देवरी-चिचगढ़ मार्ग की घटना
गोंदिया. देवरी-चिचगढ़ मार्ग पर अब्दुलटोला गांव के पास 26 अक्टूबर को दोपहर करीब 3 बजे तेज रफ्तार ट्रक और दोपहिया वाहन की टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. मृत युवकों के नाम देवरी तहसील के मरामजोब निवासी सहदेव नीलकंठ मांदाडे (30) व पितांबरटोला निवासी रूपलाल नत्थू चौधरी (32) है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर रूपलाल और सहदेव अपने मोटरसाइकिल क्र. एमएच 36 – एसी 3257 से चिचगड़ से देवरी जा रहे थे. इसी दौरान अब्दुलटोला गांव के पास सामने से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि रूपलाल और सहदेव की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे के बाद ट्रक चालक मौके पर न रुककर ट्रक लेकर भाग गया. इसी बीच ग्रामीणों ने घटना की जानकारी देवरी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक की तलाश शुरू कर दी. इस मामले में देवरी पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इसी बीच घटना की जानकारी मिलने पर पूर्व विधायक संजय पुराम और उपसभापति अनिल बिसेन मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों से संपर्क कर घटना की जानकारी दी. साथ ही उनके परिजनों की मदद भी की.
ट्रक की बाइक को टक्कर, दो युवकों की मौत
RELATED ARTICLES