गोंदिया : अर्जुनी मोरगांव थाने के तहत ग्राम तावसी निवासी फिर्यादी अजय रामचंद्र कापगते (42) के साथ 7 आरोपियों ने सांठगांठ कर षड़यंत्र रचकर गिगील रिसोर्सेस कंपनी द्वारा मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक वस्तु की डीलरशीप देने का झांसा देकर गिगील रिसोर्सेस के बैंक अकाउंट में 10 लाख रु. जमा करने को कहा, लेकिन आरोपियों ने आज तक उसे मोबाइल एसेसरीज नहीं भेजा. इतना ही नहीं तो आरोपियों ने गिगील रिसोर्सेस एल.एल.पी. के नाम से जाली एग्रीमेंट फिर्यादी को भेजा. फिर्यादी की शिकायत पर अर्जुनी मोरगांव पुलिस ने मामला दर्ज किया है. जांच पुलिस निरीक्षक नाड़े कर रहे हैं.
डीलरशिप के नाम पर जाली एग्रीमेंट भेजकर की धोखाधड़ी
RELATED ARTICLES