यातायात ठप : बाधित विद्युत आपूर्ति का प्रभाव
गोंदिया : मुंबई-कोलकाता रेलवे लाइन के आमगांव तहसील में बिरसी से जामखारी मार्ग पर रेलवे फाटक क्षेत्र में ट्रेन की बिजली गुल होने के कारण रेलवे फाटक करीब डेढ़ घंटे तक बंद रही. जिससे इस सड़क के दोनों ओर यातायात ठप हो गई और जाम लग गया था.
आमगांव से बिरसी-जामखारी मार्ग पर कुंभारटोली रेलवे स्टेशन के पास से गुजर रही एक मालगाड़ी अचानक बिजली गुल होने के कारण स्टेशन पर रुक गई. जिससे इस सड़क पर करीब डेढ़ घंटे तक जाम लगा रहा. यहां मुंबई-हावड़ा रेल लाइन पर चलने वाली अन्य ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित रहा. घटना 27 मई शाम 5 बजे के बीच की है. शाम 6.30 बजे तक बिजली आपूर्ति बहाल होने के बाद रेलवे फाटक खुलते ही ट्रेनों का आवागमन पहले की तरह शुरू हो गई और सड़क पर यातायात सुचारू हो गई. शाम 5 बजे के करीब जब उक्त मालगाड़ी सालेकसा से आमगांव की ओर आ रही थी तो ट्रैक्शन केबल जिसके सहारे ट्रेन विद्युत प्रवाहित होती है. इतने में अचानक बिजली का करंट टूट गया और मालगाड़ी फाटक के बीच में रुक गई. जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. इसकी जानकारी आमगांव स्टेशन के साथ ही विभाग के अन्य अधिकारियों को दी गई और डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी. हावड़ा-मुंबई रेलवे लाइन सबसे व्यस्त मार्गों में से एक है.
डेढ़ घंटे तक रेलवे फाटक बंद
RELATED ARTICLES