दो लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ अपराध
भंडारा : रेत लदे ट्रैक्टर के चालक को रोककर दस्तावेज मांगने पर चालक ने मजदूरों की सहायता से रेत सडक के किनारे खाली कर ली और उसके साथी ने तहसीलदार के वाहन के सामने दोपहिया लाकर ट्रैक्टर भगा ले जाने में सहायता की। यह मामला भंडारा शहर के राजीव गांधी चौक में समृद्धि नर्सिंग होम के पास घटित हुआ। इसे लेकर भंडारा के तहसीलदार अरविंद लक्ष्मण हिंगे की शिकायत पर भंडारा पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
तहसीलदार के वाहन के सामने दोपहिया लानेवाले आरोपी का नाम भंडारा के शुक्रवारी परिसर निवासी विशाल मोटघरे (35) है। वहीं आरोपी ट्रैक्टर चालक का नाम पता नहीं चल पाया। तहसीलदार अरविंद हिंगे अपने वाहन से शनिवार, 4 फरवरी को राजीव गांधी चौक से खात रोड की दिशा में जा रहे थे। इस दौरान बिना क्रमांक का नीले रंग का ट्रैक्टर वाहन में रेत भरकर जाता हुआ दिखा। तब तहसीलदार ने ट्रैक्टर रोका। उस समय दोपहिया चालक आरोपी विशाल मोटघरे ने ट्रैक्टर चालक को मौके से भागने को कहा। उस समय ट्रैक्टर का चालक ने किसान चौक की और जाने वाले मार्ग पर मजदूरों की सहायता से पल्ला खोलकर रेत खाली कर दी। उस समय तहसीलदार अरविंद हिंगे ने ट्रैक्टर चालक का पीछा करने की कोशिश की तो वहां पर दोपहिया चालक शुक्रवारी निवासी विशाल मोटघरे ने तहसीलदार के वाहन के सामने अपनी दोपहिया क्रमांक एमएच 31 डीडी 7611 लाकर शासकीय कार्रवाई में बाधा डालकर ट्रैक्टर भगा ले गया। घटना को लेकर तहसीलदार अरविंद हिंगे की शिकायत पर भंडारा पुलिस ने आरोपियों पर धारा 379, 109 भादंवि उपधारा 184 मोवाका के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच पुलिस हवालदार नागोसे कर रहे है।
रवि ठकरानी ( प्रधान संपादक)
93593 28219