गोंदिया : गंगाझरी पुलिस थानांतर्गत काचेवानी निवासी छगनलाल सूरजलाल चौधरी (62) अपने घर के 2 बैलों को बेरडीपार परिसर में स्थित तालाब में नहलाने के लिए ले गया था। इसी दौरान संतुलन बिगड़ जाने से तालाब के पानी में डूबकर उसकी मौत हो गई। यह घटना 1 मार्च को घटित हुई। फरियादी काचेवानी निवासी दिनदयाल सीताराम चौधरी (53) की रिपोर्ट पर गंगाझरी पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है। इस मामले की जांच पुलिस हवलदार रामेश्वर बर्वे कर रहे है।