Saturday, September 21, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedतिरोड़ा: बस क्यों नहीं रोकी, कहकर एसटी बस चालक के साथ मारपीट,...

तिरोड़ा: बस क्यों नहीं रोकी, कहकर एसटी बस चालक के साथ मारपीट, मामला दर्ज..

गोंदिया, 17 जनवरी।
एसटी महामंडल, तिरोड़ा की बस जब तिरोडा से साकोली की ओर जा रहे थी, उस दौरान आरोपी ने बस स्टॉप सर्रा के समीप बस रोककर उसके चालक से धक्कामुक्की, मारपीट एवं गालीगलौज कर शासकीय कार्य में बाधा डालने का प्रयास किया।
पुलिस से मिली जानकारी के तहत फिर्यादि एसटी बस क्र. एमएच 06 एस 8861 के चालक राजेश ढेकलजी येले (36 वर्ष) तिरोड़ा डिपो की बस तिरोड़ा से साकोली लेकर जा रहे थे, तभी दोपहर 12.15 के दौरान एसटी बस के चालक ने सर्रा बस स्टैंड के समीप रोड पर बस रोकी, जिसमें से एक यात्री उतरा। उसी दौरान सामने पानठेले में बैठा आरोपी बस के पास आया तथा बस, बस स्टॉप पर क्यों नहीं रोका कहकर फ़ोटो खिंचने लगा। उतने में चालक नीचे उतरकर उसे समझाने लगा, पर आरोपी चालक से गालीगलौज कर तथा धक्का मुक्की कर मारपीट पर उतर आया और शासकीय कार्य में रुकावट पैदा कर चालक को जान से मारने की धमकी दी।
इस मामले पर तिरोडा थाने में आरोपी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा निर्माण करने, व मारपीट करने के मामले पर भादवि की धारा 353, 504, 506 तहत मामला दर्ज किया गया।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments