Saturday, July 27, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedदयनीय पूल से वाहनों की आवाजाही शुरू

दयनीय पूल से वाहनों की आवाजाही शुरू

गोंदिया : करीब 40 वर्ष पूर्व आमगांव से सालेकसा राज्य महामार्ग क्र. 335 पर बनाए गए पुल की हालत काफी दयनीय हो गई है. इसके बावजूद इस पुल से लगातार वाहनों की आवाजाही जारी है. ऐसे में कभी भी बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता.
दो राज्यों को जोड़ने वाले राज्य महामार्ग पर बाघ नदी पर पुल का निर्माण 1980 के दशक में किया गया था. लेकिन पिछले 10-15 वर्षों से इस पुल से होकर गुजरने वाले भारी वाहनों की संख्या बढ़ गई है. 14 पहियों से लेकर 16 पहियों तक के ट्रकों की संख्या काफी बढ़ गई है. क्षमता से अधिक वजन के वाहन इस पुल पर चलने से इसकी हालत खराब हो गई है. पुल के निचले हिस्से में दरारें आ गई हैं. बारिश में पुल पर दोनों तरफ पानी जमा हो जाता है. 15 मई 2018 की स्ट्रक्चरल ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर जिलाधीश ने नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 13 मार्च 2023 को पुल से भारी वाहनों के आवागमन पर रोक संबंधी आदेश जारी किया था. लेकिन उसके बाद भी भारी वाहनों का आवागमन जारी है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments