गोंदिया : हावड़ा-मुंबई मार्ग पर यात्री गाड़ियों का समय पिछले दो महीने से पूरी तरह बिगड़ा हुआ है और इस वजह से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे विभाग के अनुसार, यह समस्या दिसंबर अंत तक इसी प्रकार बनी रहेगी. रेलवे विभाग ने इसकी वजह भी बताई है। रेलवे से यात्रा करने वाले लोगों के लिए बुरी खबर है। गुरुवार से कई ट्रेनों के पहिए थम जाएंगे। दरअसल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के रायपुर- रायपुर आरवी ब्लाक हट के बीच दूसरी रेललाइन एवं रायपुर यार्ड का आधुनिकरण का कार्य चार से 10 मई के बीच प्रस्तावित है। इसके लिए 20 ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि 65 गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। देश के विविध बिजली प्रकल्पों में कोयले का भरपूर स्टॉक नहीं है। जिसका असर बिजली निर्माण पर हो रहा है. इस कारण मालगाड़ियों के माध्यम से बिजली केंद्रों तक कोयला पहुंचाने का काम शुरू है। इसके लिए मालगाड़ियों को प्राथमिकता से छोड़ने की सूचना रेलवे प्रशासन द्वारा दी गई है। बारिश से पूर्व बिजली प्रकल्प में कोयले का स्टॉक पूर्ण नहीं होने पर देशभर में भविष्य में बिजली संकट निर्माण हो सकता है। इसी वजह से यात्री गाड़ियों के बजाय मालगाड़ियों को प्राथमिकता दी जा रही है।
इसी प्रकार हावड़ा-मुंबई मार्ग पर नागपुर से डोंगरगढ़ के बीच तीसरी लाइन का काम शुरू है। इस कारण पिछले दो-तीन महीने से रेलगाड़ियां देरी से चल रही हैं। हावड़ा-मुंबई मार्ग पर नागपुर से डोंगरगढ़ के बीच सभी एक्सप्रेस एवं मेल गाड़ियों का समय बिगड़ गया है। गाड़ियां तीन से चार घंटा देरी से चल रही हैं. नतीजतन इसका खामियाजा यात्रियों को भी भुगतना पड़ रहा है। नियोजित स्थान पर पहुंचने में देरी के साथ ही आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। सांसद सुनील मेंढे ने बताया कि यह समस्या दिसंबर तक बनी रहेगी।नागपुर से गोंदिया की ओर आने वाली गाड़ियां ढाकणी रेलवे चौकी के समीप तथा डोंगरगढ़ की ओर से गोंदिया की ओर आने वाली गाड़ियां गुदमा के समीप डेढ़ से दो घंटे खड़ी रखी जा रही हैं। नतीजतन यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है। समय पर नहीं पहुंचने की वजह से यात्री अपनी दूसरी गाड़ी भी नहीं पकड़ पा रहे हैं। यह समस्या पिछले तीन-चार महीनों से बनी हुई है और अगले छह महीने तक समस्या बनी रहने के संकेत रेलवे विभाग द्वारा दिए गए हैं।
गोंदिया से रवाना होने वाली गाड़ियां प्रभावित
नौ मई को गोंदिया से रवाना होने वाली गाड़ी 08724 गोंदिया-रायपुर मेमू स्पेशल, बिलासपुर से रवाना होने वाली 08727 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल, चार से नौ मई तक टिटलागढ़ से रवाना होने वाली गाड़ी 08277 टिटलागढ़-रायपुर मेमू स्पेशल, पांच से 10 मई तक रायपुर से रवाना होने वाली गाड़ी 08278 रायपुर-टिटलागढ़ मेमू स्पेशल, आठ मई को विशाखापटनम से रवाना होने वाली गाड़ी 18530 विशाखापटनम-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द, नौ मई को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी 18529 दुर्ग- विशाखापटनम एक्सप्रेस, रायपुर से रवाना होने वाली गाड़ी 08275 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर स्पेशल, 10 मई को जूनागढ़ रोड से रवाना होने वाली गाड़ी 08276 जूनागढ़ रोड-रायपुर पेसेजर स्पेशल रद्द रहेगी।
25 गाड़ियां देरी से होंगी रवाना
चार व छह मई को 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस चार घंटे देरी से, चार मई को 22894 हावड़ा-साईंनगर शिर्डी एक्सप्रेस चार घंटे घंटे, 18030 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस एक घंटे, 18530 विशाखापटनम-दुर्ग एक्सप्रेस दो घंटे, 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस दो घंटे, पांच मई को 12409 रायगढ़-निज़ामुद्दीन गोडवाना एक्सप्रेस एक घंटे देरी से रवाना होगी।
ये गाड़ियां भी रहेंगी विलंब
12808 निज़ामुद्दीन- विशाखापटनम एक्सप्रेस, 12859 मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस, 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस, 08185 हटिया-दुर्ग एक्सप्रेस, 22974 पूरी-गांधीधाम एक्सप्रेस, 22973 गांधीधाम-पूरी एक्सप्रेस, 18030 शालीमार-कुर्ला, 18530 विशाखापटनम-दुर्ग एक्सप्रेस 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस, 08527 रायपुर-विशाखापटनम पेसेंजर स्पेशल, 12409 रायगढ़-निज़ामुद्दीन गोडवाना एक्सप्रेस, 20822 सांतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस, 18518 विशाखापटनम-कोरबा एक्सप्रेस, 18518 निज़ामुद्दीन- विशाखापटनम एक्सप्रेस, 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस, 18242 अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस, 18030 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस, 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस 08862 झारसुगुढ़ा-गोंदिया स्पेशल भी विलंब से रवाना होगी।