भंडारा : दुर्लभ प्रजाति के पैंगोलिन की बिक्री करने का प्रयास करते पाए गए 2 युवकों को कल शाम गिरफ्तार किया गया. उनके पास से 19 किलो से अधिक वजन का पैंगोलिन भी बरामद किया गया.
7 फरवरी को शाम करीब 5 बजे भंडारा एवं नागपुर वनविभाग के संयुक्त दस्ते ने तिड्डी (मानेगांव) परिसर में यह कार्रवाई की. आरोपियों में रामेश्वर मेश्राम (32) निवासी तिड्डी, पोस्ट मानेगांव त.जि. भंडारा और सचिन उके (29) निवासी खमारी (भोसा), पोस्ट नेरी, त. मोहाडी, जि.भंडारा शालिम हैं. जानकारी के अनुसार वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 की अनुसूची 1 में शालिम दुर्लभ पैंगोलिन को जंगल से पकडने के बाद आरोपी तिड्डी मानेगांव परिसर में उसकी बिक्री करने का प्रयास करते पाए गए थे. इसकी जानकारी मिलते ही भंडारा और नागपुर वनविभाग ने जाल बिछाकर पैंगोलिन की बिक्री करने जा रहे आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
रवि ठकरानी ( प्रधान संपादक)
93593 28219