रामनगर पुलिस की कारवाई
गोंदिया : रामनगर पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले रेलवे
मालधक्के के समीप आरोपी श्रेयस उर्फ़ चिंटू राजेश खोब्रागड़े को अवैध रूप से देसी कट्टा रखने के आरोप में रामनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनगर पुलिस थाने के
निरीक्षक संदेश केंजले को 23 फरवरी की रात गुप्त सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अपने पास देसी कट्टा रखकर रेलटॉली परिसर मैं घूम रहा है। खबर की पष्टि होते ही पोलिस निरीक्षक संदेश केंजले के मार्गदर्शन में डिबी पथक को घटनास्थल पर भेजा गया। जहां सूर्याटोला निवासी श्रेयस उर्फ़ चिंट् राजेश को बैरागढ़ को रोककर उसकी तलाशी लिए जाने पर उसके पास अवैध रूप से बिना मंजूरी का एक देसी कट्टा जप्त किया गया तथा आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ रामनगर पुलिस थाने में भारतीय हथियार कानून की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया। उपरोक्त कार्यवाही पुलिस निरीक्षक संदेश केंजले के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक राजू बस्तावडे, पोहवा राजेश भरे, सुनीलसिंह चौहान, कपिल नागपुरे, श्याम राठौड़ द्वारा की गई।
देसीकट्टा सहित चिंटू खोब्रागड़े गिरफ्तार
RELATED ARTICLES