Thursday, December 5, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedदो आरोपियों को सुनाई कोर्ट बंद होने तक बैठे रहने की सजा

दो आरोपियों को सुनाई कोर्ट बंद होने तक बैठे रहने की सजा

गोंदिया. आमगांव न्यायालय के प्रथम श्रेणी न्यायदंडाधिकारी अतुल जोशी ने चोरी का प्रयास करने वाले दो आरोपियों को धारा 379 व 511 के तहत 200 रु. जुर्माना व न्यायालय बंद होने तक न्यायालय में बैठे रहने की सजा सुनाई.
सोनारटोला रेलवे फाटक के बीच में पुल क्र. 255 के निर्माण के लिए रखे गए 4 क्विंटल लोहे की रॉड में से 1 लोहे की रॉड दरबड़ा निवासी आरोपी सोमेश्वर जयलाल कटरे (32) व धनलाल सुकलाल कटरे (65) ने चुराने का प्रयास किया. जिसकी शिकायत सुरजकुमारसिंह सुरेशसिंह भारद्वाज ने सालेकसा थाने में की थी. इस मामले की जांच पूरी कर न्यायालय के दोषारोप पत्र पेश किया गया. आमगांव न्यायालय के प्रथम श्रेणी न्यायदंडाधिकारी जोशी ने दोनों आरोपियों को धारा 379 व 511 के तहत 200 रु. जुर्माना व न्यायालय बंद होने तक न्यायालय में बैठे रहने की सजा सुनाई. मामले की जांच हवलदार नारायण खांडवाये ने की. पैरवी एड. रंगारी ने की.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments