सालेकसा तहसील के टोयागोंदी की घटना
गोंदिया. सालेकसा तहसील के टोयागोंदी में एक अजीब घटना घटित हुई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. केवल सितलाल नेवरा (32) ने अपने घर पर ही अपनी पत्नी आशा नेवरा (30) की गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने जहर पीकर आत्महत्या की कोशीर की. उसे गोंदिया के केटीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत बेहद गंभीर है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि केवल ने रोष में आकर अपनी ही पत्नी की हत्या करने के बाद घटना पर पछतावा कर आत्महत्या करने की कोशिश की. लेकिन अब तक पता नहीं चल पाया की उसने अपनी पत्नी की हत्या क्यों की. फिर्यादी गोपाल सुरदेव निर्मलकर (65) की शिकायत पर सालेकसा पुलिस ने मामला दर्ज किया है. जांच सहायक पुलिस निरीक्षक अरविंद राऊत कर रहे हैं.
पत्नी की गला घोंट कर की हत्या
RELATED ARTICLES