शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे ने किया गर्मजोशी से स्वागत
गोंदिया : महाराष्ट्र में स्थापित मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के राज्य को निरन्तर विकास व समृद्ध गति की दिशा में ले जाने तथा पूर्व विदर्भ के क्षेत्र में शिवसेना संपर्क प्रमुख किरण पांडव व गोंदिया जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे द्वारा विकास कार्यो पर ध्यानकेन्द्रित किये जाने से प्रभावित होकर आज 25 सिंतबर को भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष रहे कुलदीप रिनाइत ने भाजपा का दामन छोड़ अनेक साथियों के साथ शिवसेना प्रवेश किया।
भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष रहे कुलदीप रिनाइत के शिवसेना पक्ष में प्रवेश करने पर जिला प्रमुख मुकेश शिवहरे ने उन्हें पुष्प गुच्छ देकर व पक्ष का नियुक्ति पत्र देकर उनका गर्म जोशी से स्वागत किया। शिवसेना जिलाप्रमुख श्री शिवहरे ने कहा, कुलदीप रिनाइत के पक्ष प्रवेश से पार्टी को मजबूती मिलेंगी। युवाओँ की बड़ी टीम उनके साथ है जिससे युवाओँ का रुझान भी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व पूर्व विदर्भ के शिवसेना संपर्क प्रमुख किरण पांडव के नेतृत्व में सगंठन को बढाने का कार्य करेगा। इस नियुक्ति के दौरान शिवसेना पक्ष प्रवेश करने वालो में कुलदीप रिनाइत के साथ मनोज साखरे, राजेन्द्र बागरे, देवेंद्र राणे, रविंदर राणे, राजा दाते, रोशन भोंगाडे, अजय सेवईवार, आकाश बघेले, किरण डोहरे, विश्वनाथ यादव, डॉ. किशोर पटले, अनिल भोंडे, मनोज पंचभाई सहित अनेक कार्यकर्ताओं का समावेश रहा।