महाशिवरात्रि पर सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए निवासी उपजिल्हाधिकारी ने
गोंदिया : निवासी उपजिल्हाधिकारी स्मिता बेलपत्रे ने कहा है कि महाशिवरात्रि पर अर्जुनी मोरगांव के प्रतापगढ़ में आयोजित यात्रा में हजारों की संख्या में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मुहैया करवाने के लिए सभी विभाग समन्वय से काम करें.
वे प्रतापगढ़ में यात्रा के संबंध में हुई समीक्षा बैठक में बोल रही थीं. इस दौरान जि.प. उपाध्यक्ष यशवंत गणवीर, तहसीलदार विनोद मेश्राम, गटविकास अधिकारी विलास निमजे, उपविभागीीय पुलिस अधिकारी संकेत देवलेकर, सहायक वन संरक्षक दादासाहेब राऊत, निवासी स्वास्थ अधिकारी डॉ. बी.डी. जायसवाल एवं प्रतापगढ ग्राम पंचायत के सरपंच भोजराज लोगडे मौजूद थे. निवासी उपजिल्हाधिकारी ने यात्रा स्थल पर पुलिस कंट्रोल रूम व सहायता केंद्र की व्यवस्थाा करने, नियुक्त महात्वपूर्ण अधिकारी-कर्मचारियों की सुची मोबाइल नंबरों के साथ प्रदर्शित करने, भीड नियंत्रण के लिए पुख्ता इंतजाम करने, महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी केमरे लगाने, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था करने, तीर्थस्थल के पास की दुकानों के बीच 20 फुट का खुला रास्ता रखने के निर्देश दिए. जिले की विविध तहसीलों से बस फेरी के लिए विशेष व्यवस्था करने, निर्धारित जगह वाहन पार्किंग, दवाओं का स्टॉक रखने, नोडल अधिकारी नियुक्त करने, अस्थाई शौचालय/मोबाइल शौचालय की व्यवस्था करने, स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करराने के भी निर्देश दिए. बैठक में आपदा प्रबंधन अधिकारी राजन चौबे, जिला संक्रामक रोग अधिकारी डॉ. निरंजन अग्रवाल, निर्माण कार्य विभााग के उपविभागीय अभियंता पी.एम. लांजेवार, बिली विभाग के उपअभियंता ए.वाई. शहारे, सहायक पुलिस निरीक्षक सोमनाथ कदम, अरविंद जनबंधू सहित विविध विभागों के प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे.
रवि ठकरानी ( प्रधान संपादक)
93593 28219