गोंदिया : नागपुर रेशमबाग चौक भट्ट सभागृह में सुप्रसिद्ध समाजसेवी राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण कार्यकर्ता एवं सामाजिक संगठनों किंग कोबरा आर्गेनाइजेशन यूथ फोर्स राष्ट्र निर्माण की और दो क़दम नारी शक्ति एक सम्मान पशु क्रूरता के खिलाफ जंग नागपुर महाराष्ट्र को देवदूत दुर्घटना रक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया श्री अरविंद कुमार रतूड़ी विगत काफी वर्षों से समाजसेवा के साथ ही सड़क दुघर्टनाओं में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाने के साथ साथ अंगदान रक्तदान की व्यवस्था ज़रूरतमंदों को करने के साथ ही उन्हें निःशुल्क दवा रक्त और अदालती कानूनी मदद मुहैया करवा रहे है कई बार इस मानवतावादी जान बचाओ अभियान में बहुत कठीनाईओं का सामना भी रतूड़ी द्वारा किया गया जैसे कि पुलिस विभागों अदालतों द्वारा पूछताछ समन वारंट जारी किया गया कई सरकारी अड़चनें आने के बाद भी रतूड़ी जी के कदम नहीं डगमगाए यह सम्मानित स्मृति चिन्ह और सम्मान पत्र रोड़ मार्च फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजू वाघ और सक्करदरा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री धनंजय पाटिल के हाथों प्राप्त हुआ भट्ट सभागृह में रोड़ मार्च फाउंडेशन और राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा समिति की तरफ सड़क दुघर्टना रोकने हेतु विभिन्न प्रकार के प्राथमिक उपचार हेतु सहायता प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया था इसमें विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत समाजिक संस्थाएं सामाजिक कार्यकर्ता शासकीय प्रसाशकिय अधिकारी अधिवक्ता अध्यापक आदि लोगों ने प्रत्यक्ष प्रशिक्षण लिया और भविष्य में दुर्घटना रक्षक बनकर सड़क दुघर्टना रोकने और दुर्घटनाओं में घायलों को तत्काल प्रभाव से मदद करने की शपथ ली गई रोड़ मार्च फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य श्री राजू वाघ द्वारा यह सफल आयोजन किया गया और इस आयोजन में केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी यातायात पुलिस विभाग की उप आयुक्त श्रीमती चेतना तिडके राजे माधोजी भोंसले श्री राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज विश्वविद्यालय और NSA के डायरेक्टर श्री सोपानदेव पिसे और विभिन्न सामाजिक राजनैतिक शासकीय प्रसाशकिय क्षेत्रों के गणमान्य अतिथि उपस्थित थे.
प्रसिद्ध युवा समाजसेवी रतूड़ी देवदूत दुर्घटना रक्षक सम्मान से सम्मानित
RELATED ARTICLES