Tuesday, September 17, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedफुलचूरटोला में सरपंच पद का चुनाव, उषा बावनकर सरपंच निर्वाचित

फुलचूरटोला में सरपंच पद का चुनाव, उषा बावनकर सरपंच निर्वाचित

गोंदिया : शहर से सटे ग्राम फूलचुरटोला में सरपंच पद का चुनाव 15 मार्च को किया गया। जिसमें उषा देवेंद्र बावनकर निर्विरोध सरपंच पद पर निर्वाचित हईं। गौरतलब है कि ग्राम पंचायत फूलचुरटोला के पूर्व सरपंच कोमल धोटे के इस्तीफे के बाद से यह पद पिछले कई माह से रिक्त था। इस पद के लिए 15 मार्च को संपन्न हुए चुनाव में सरपंच पद हेतु एकमात्र उषा देवेंद्र बावनकर का नामांकन होने के कारण उन्हें निर्विरोध सरपंच पद पर निर्वाचित घोषित किया गया। चुनाव प्रक्रिया नायब तहसीलदार पालांदुरकर ने संपन्न कराई। नवनिर्वाचित सरपंच का नागरिकों ने अभिनंदन किया है। उन्होंने ग्राम के विकास के लिए हरसंभव प्रयास करने का संकल्प व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments