गोंदिया. देवरी तहसील के मुल्ला में पूर्व पुलिस पाटिल तेजराम वैद्य के घर में रसोई में फ्रिज में विस्फोट होने से घर में आग लगने की घटना 17 अक्टूबर को घटित हुई. इस दौरान मुल्ला के सरपंच पति और ग्रामीणों के हस्तक्षेप से एक बड़ी आपदा टल गई और सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई. जानकारी के अनुसार मुल्ला के पूर्व पुलिस पाटिल तेजराम वैद्य की रसोई में फ्रिज में रखे कंप्रेसर का टैंक 17 अक्टूबर को अचानक फट गया. जिससे फ्रिज में आग लग गई. जिस पर ग्रामीणों और सरपंच कल्पना बागड़े के पति मुकुंद बागड़े की नजर पड़ी. इस बीच बागड़े और ग्रामीण मदद के लिए दौड़े और समय रहते घर की बिजली बंद कर आग पर काबू पा लिया गया. उल्लेखनीय यह है कि इस समय घर में कोई मौजूद नहीं था.
फ्रिज में विस्फोट, घर में लगी आग
RELATED ARTICLES