प्रतिनिधि। (10दिसंबर)
गोंदिया। बिलासपुर-नागपुर के बीच कल 11 दिसंबर से शुरू होने जा रहीं हाईस्पीड ट्रेन “वंदे भारत” के संचालन के पूर्व गोंदिया जिले के अतिसंवेदनशील नक्सल क्षेत्र से गुजरने वाली पटरियों का निरीक्षण कर रहे बम शोधक पुलिस टीम के सिपाही विजय नंदकिशोर नशिने (उम्र 45 वर्ष) ट्रेक पर आ रही दरभंगा एक्सप्रेस की चपेट में आ गए जिससे वे शहीद हो गए।
पुलिस सूत्र से मिली जानकारी अनुसार बीडीडीएस टीम (बम शोधक) में कार्यरत पुलिस सिपाही विजय नशिने ब. न. 124 ये सालेकसा अंतर्गत एओपी दर्रेकसा से गुजरने वाली रेलवे पटरियों का निरीक्षण कर छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ रहे थे, तभी ये हादसा घटित हुआ और पुलिस सिपाही विजय नशिने शहीद हो गए।
बताया गया कि सुरक्षा की दृष्टि से ये जांच चल रही थी। बीडीडीएस टीम के साथ श्वान पथक टीम भी जांच में जुटी हुई है।