गोंदिया. शहर के सूर्याटोला स्थित बांध तलाब में 5 दिसंबर को दोपहर के दौरान कुछ लोगों को एक युवक का शव दिखाई दिया. जिसकी जानकारी रामनगर पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को बहार निकाला. मृतक का नाम सुंदर नगर निवासी शुभम मानकानी बताया गया है. जो 3 दिसेंबर से घर से लापता था.
बांध तालाब में मिला शुभम मानकानी का शव
RELATED ARTICLES