गोंदिया. गोरेगांव तहसील के भंडगा रोड पर जानाटोला गांव के पास स्थित पेट्रोल पंप के आगे 15 अप्रैल को एक जंगली सूअर ने राज्य राजमार्ग पर यात्रा कर रहे मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. जिससे तीन लोग घायल हो गए. इस घटना में साकोली निवासी दिनेश तिलकचंद बडोले, अस्मिता दिनेश बडोले और 3 वर्षीय भूषण दिनेश बडोले घायल हो गए. वहीं इस घटना में जंगली सूअर की मौत हो गई. घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया. गोरेगांव वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मृत जंगली सूअर को कब्जे में ले लिया.
बाईक को जंगली सुअर की टक्कर, पति-पत्नि व तीन साल का लड़का घायल
RELATED ARTICLES