गोरेगांव के मुरदोली जंगल मार्ग पर हुआ हादसा
गोंदिया. मंगलवार की रात को गोरेगांव मुरदोली जंगल मार्ग पर एक बड़ा हादसा हो गया । जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई । बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार से दोनों युवक दोपहिया वाहन से जा रहे थे । इस दौरान संतुलन खो जाने से दोपहिया वाहन बोरवेल के ट्रक से पिछे से टकरा गई । जहां पर दोनों की मौके पर ही मौत हो गई । घटना मुरदोली जंगल मार्ग के बाघदेव मंदिर समीप परिसर में घटित हुई। मृतकों में उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले की लालगंज तहसील के भगवानपुर निवासी विकास समरनाथ चौहान (24) व तिरोली निवासी मनीष जगदीप कश्यप (25) का समावेश है.
जानकारी के अनुसार दोनों युवक दोपहिया क्रमांक (यूपी-50/सीजे- 9477) से गोरेगांव से मुरदोली जा रहे थे. इस दौरान दोपहिया ने आगे चल रहे बोरवेल ट्रक (क्रमांक एमएच 34/एपी-4707) को टक्कर मार दी. गोरेगांव पुलिस ने शव मेडिकल कॉलेज भेजे. दुर्घटना के बाद बोरवेल ट्रक चालक घटना स्थल से भाग गया. ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. गोरेगांव पुलिस घटना की जांच कर रही है.
बाईक ने मारी बोरवेल ट्रक को टक्कर, मौके पर दो युवकों की मौत
RELATED ARTICLES