Saturday, July 27, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedबिचटोला में किसानों को धान बीज का वितरण

बिचटोला में किसानों को धान बीज का वितरण

पुलिस दादालोरा खिड़की के तहत ‘एक हाथ मदद का’
गोंदिया. चिचगड पुलिस स्टेशन के अंतर्गत एओपी पिपरखारी अंतर्गत अनेवाले नक्षलग्रसत व आदिवासी क्षेत्र बिचटोला मे पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर, उपविभागीय पुलिस अधिकारी संकेत देवलेकर द्वारा पुलिस ददलोरा खिडकी योजना के तहत 6 जुलाई को धान के बीज वितरित किए गए.
पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले की संकल्पना एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी संकेत देवलेकर के मार्गदर्शन में पुलिस दादलोरा खिडकी योजना ‘एक हात मदत का’ के तहत पुलिस थाना चिचगढ़ एओपी पिपरखाड़ी के अंतर्गत नक्सलवाद से प्रभावित आदिवासी क्षेत्र बिचटोला की महिला व पुरूष किसानों को पुलिस अधिकारियों द्वारा बुआई के लिए धान के बीज का वितरण किया गया. इस अवसर पर निखिल पिंगले ने किसानों को पारंपरिक कृषि के साथ-साथ आधुनिक कृषि को प्राथमिकता देने के लिए निर्देशित किया तथा पुलिस विभाग सरकार की विभिन्न कृषि योजनाओं को ‘पुलिस दादालोरा खिडकी’ योजना के माध्यम से पहुंचाने का सदैव प्रयास करता रहेगा. वहीं नवनिर्मित सशस्त्र दुर्क्षेत्र पिपरखारी में निखिल पिंगले के हाथों कई प्रकार के वृक्षों का रोपण किया गया. इस अवसर पर चिचगढ़ थाना प्रभारी शरद पाटिल, एओपी पिपरखारी प्रभारी जानकार, पुलिस उपनिरीक्षक मटामी, पुलिस स्टाफ एवं क्षेत्र के किसान एवं नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments