Tuesday, October 15, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedबिल मांगने पर बार मालिक पर युवको ने किया मालक पर चाकू,...

बिल मांगने पर बार मालिक पर युवको ने किया मालक पर चाकू, फायटर और लकड़ी से वार

बार मालिक पर हमला करनेवाले युवको पर कार्यवाही की मांग को लेकर गोंदिया बार अशोसिएशन ने पोलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
गोंदिया : गोंदिया शहर के समीप तिरोडा रोड, कुडवा में स्थित अशोका बार में दिनांक १६/०९/२०२४ के रात तकरीबन १०.०० बजे के दरम्यान कुछ गुंडे प्रव्रर्त्ति के युवको ने बिल बिल मांगने पर अशोका गार्डन बार एंव रेस्टारेंट के मालक पर चाकू, फायटर और लकड़ी से वार कर बार मालिक को जान से मारने का प्रयास किया गया जिसके लिए गोंदिया बार अशोसिएशन के द्वारा मा.पोलीस अधीक्षक, गोंदिया इन्हें हमलावरों पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु ज्ञापन सौंपा गया.
अशोका बार में बैठक युवको ने कुछ देर बाद बैठकर उन्होंने बार में उत्पाद मचाना शुरू किया और मालिक दिलीप पारधी और उनके लड़कों ने उनको बोल बंद करने का समय हो गया आप जल्दी अपना खाना-पीना करें ऐसी विनती की किंतु वहां लड़के बार से बाहर जाने को तैयार नहीं हो रहे थे अंत में उन्हें उनका बिल लेकर जाने का अनुरोध किया गया और उनका बिल के पैसे मांगने पर वह लड़के झगड़ा और मारने पीटने पर उतारू हो गए और वह अशब्द गालिया देने लगे और उन्होंने अपने साथ लेकर आए चाकू फाइटर और लाठी से बाहर मालिक श्री दिलीप पारधी और उनके दोनों पुत्रों पर प्राण घातक हमला किया और उन्होंने दिलीप पारधी के पेट में चाकू मारा और उनके लड़कों के सर पर चाकू से वार किया गया फाइटर और लाठी से भी मारा गया उन अज्ञात लड़कों ने बार मालक और उसके लड़कों को जान से करने का प्रयास किया वह कह रहे थे कि तुमको जिंदा नहीं छोड़ेंगे वर्तमान में पर माला के गाना जख्मी और सहयोग हॉस्पिटल में भर्ती है और स्थिति उनकी चिंताजनक बनी हुई है. इस प्रकार की घटना गोंदिया में लगातार हो रही है इसके पूर्व भी ऐसी अनेक घटनाएं हुई जिसको लेकर दोषियों पर कठोर कार्रवाई होना चाहिए और इस प्रकार से गुंडागर्दी पर भी लगाम होना चाहिए जिसके लिए गोंदिया बार एसोसिएशन के द्वारा पुलिस अधीक्षक को निवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments