गोंदिया : तिरोडा पुलिस थाने के तहत अज्ञात व्यक्ति नें संत सज्जन वार्ड निवासी फिर्यादी सतिश रतिराम मेश्राम (46) को फोन करके उनका बैंक खाता हॅक कर खाते से 3 लाख 65 हजार 225 रु. उड़ाए. फिर्यादी ने गुगल पर आर्मी कैंटीन का नंबर सर्च किया और उस नंबर पर फोन किया. तभी गलत नंबर कह कर फोन काट दिया. फिर से उसी नंबर से उनको फोन आया और तुम चिंता मत करो मै मदत करता हु व नए मोटरसाइकिल खरीदी करने के लिए रजिस्ट्रेशन कर देता हु ऐसे कहां व वॉट्सअप पर लिंक भेज कर बेस एप डाउनलोड करने बताया. उसके बाद एटीएम के आगे के चार आकड़े बताने को कहा और बैंक खात हॅक कर लिया. फिर्यादी की शिकायत पर तिरोडा पुलिस ने मामला दर्ज किया. जांच पुलिस निरीक्षक कठाड़े कर रहे है.
बैंक खाता हैक करके 3.65 लाख से लूटा
RELATED ARTICLES