12 घंटे के अंदर डीबी टीम की कार्रवाई
गोंदिया. रेलवे के काम में इस्तेमाल होने वाले वाहनों से चार बैटरियां चुराने और उन्हें बेचने की तैयारी करने के आरोप में सालेकसा की डीबी टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई 12 घंटे के अंदर की गई. गिरफ्तार आरोपियों काम नाम गिरोला निवासी पप्पू जौहरलाल मडावी (34) व आमगांव खुर्द निवासी इमरान मुबारक शेख (28) बताया गया हैं.
फिर्यादी नरेंद्र (लॉकपलनी) गुरवाया नायडू (38) द्वारा पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार वह पी.वी आर. कंपनी शाखा नागपुर में प्रबंधक के पद पर कार्यरत है. उनकी कंपनी के माध्यम से सालेकसा से दरेकसा तक रेलवे लाइन का काम चल रहा है और उस काम में सामग्री पहुंचाने के लिए 50 छोटे-बड़े वाहन हैं. एक चौपहिया वाहन से अज्ञात चोर द्वारा 32 हजार रू. कीमत की चार बैटरी चोरी कर ली गई. घटना के संबंध में सालेकसा पुलिस ने भादंवि की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया था. सालेकसा थाने के पुलिस निरीक्षक भूषण बुराडे के आदेश पर पुलिस उपनिरीक्षक अजय पाटिल, डीबी स्क्वाड कांस्टेबल रामेश्वर राऊत, चालक पुलिस नायक अग्निहोत्री, सिपाही अजय इंगले, विकास वेदक मामले की जांच कर रहे थे, उसी दौरान उन्हें मिली जानकारी के आधार पर गड़माता चौक पर आरोपी पप्पू मडावी व इमरान शेख को बैटरी सहित पकड़ा गया. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले, अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद झा, उपविभागीय पुलिस अधिकारी प्रमोद मडामे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक भूषण बुराडे, पुलिस उपनिरीक्षक अजय पाटिल, हवलदार रामेश्वर राऊत, पुलिस नायक अग्निहोत्री, सिपाही अजय इंगले ने की है.
बैटरियां चोरी कर गए थे बेचने, पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार
RELATED ARTICLES