अन्न व नागरी आपूर्ति मंत्री रविंद्र चौहान से भेंट, जल्द भुगतान के अधिकारियों को मिले निर्देश
भंडारा : 12 जुलाई
भंडारा जिले के साकोली, लाखांदुर एवं लाखनी तहसील सहित अन्य चुलबन्द नदी किनारे के भागों में किसानों द्वारा ली जाने वाली मक्का की फसल की बिक्री शासन स्तर पर जून माह में की गई थी। परंतु एक माह बीत जाने के बावजूद मक्का बिक्री का भुगतान न होने पर किसान चिंतित होकर आर्थिक परेशानी से जूझ रहा था।
इस मामले पर जिले के पूर्व पालकमंत्री डॉ. परिणय फुके को इस गंभीर मुद्दे से मक्का उत्पादित किसानों ने गुहार लगाकर बिक्री किये गए करीब 18 हजार 549 क्विंटल मक्का का करीब 2 करोड़ 44 लाख 46 हजार 912 रुपये का भुगतान सीधे खाते में किए जाने की मांग की थी।
जिले के किसानों के इस गंभीर मामले पर त्वरित संज्ञान लेकर 11 जुलाई को पूर्व पालकमंत्री डॉ. परिणय फुके ने राज्य के अन्न व नागरी आपूर्ति मंत्री रविन्द्र चौहान से मुलाकात कर उन्हें मक्का उत्पादित भंडारा जिले सहित राज्य के अन्य किसानों का रुका हुआ भुगतान शासन स्तर पर जल्द दिलाने की मांग का पत्र सौपा।
उन्होंने चर्चा के दौरान कहा कि, भंडारा जिले में बड़ी मात्रा में किसान धान के साथ ही मक्के की फसल लेते है। मक्के की बिक्री जून माह में शासन स्तर पर की गई, लेकिन उन्हें उसका भुगतान अबतक नही हुआ है। वर्तमान में खरीफ सीजन में धान की खेती का कार्य जारी है। भुगतान न मिलने पर किसान आर्थिक रूप से परेशानी में आ गए है।
अन्न व नागरी आपूर्ति मंत्री श्री चौहान ने मक्का बिक्री का रुका हुआ भुगतान किसानों को न मिल पाने पर उन्होंने सम्बंधित विभाग के सचिव को तत्काल निर्देश देकर भुगतान करने के निर्देश दिए। अब जल्द ही मक्का उत्पादित किसानों को उनका रुका हुआ भुगतान प्राप्त होगा।
भंडारा जिले में मक्का उत्पादित किसानों को जल्द मिलेंगा रुका हुआ भुगतान : पूर्व पालकमंत्री डॉ. परिणय फुके
RELATED ARTICLES